Total Pageviews

102,765

Tuesday, February 18, 2014

माही गिल और बॉक्स फीवर, नहीं हो सकता

 अजय शर्मा

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर माही गिल का कहना है कि वह बॉक्स ऑफिस के बारे में चिंतित नहीं रहती है। साहब बीबी और गैंगस्टर, देव डी और गुलाल जैसी कई फिल्मों में अपने संजीदा किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली माही गिल की अब गैंग्स ऑफ घोस्ट प्रदर्शित होने जा रही है। मैं जो भी फिल्में करती हूं। वह छोटे बजट की होती है और उसकी कमाई के लिये चिंतित नहीं रहती।
     
माही गिल ने कहती हैं कि वो जो भी फिल्में करती हैं वे बॉक्स ऑफिस पर सफल रहती है और साथ हीं सराही भी जाती हैं। इसलिये मै बॉक्स ऑफिस के बारे में चिंतित नहीं रहती हैं।
     
आपको बता दें सतीश कौशिक के निर्देशन में बन रही गैंग्स ऑफ घोस्ट का निर्माण रतन जैन कर रहे है। यह फिल्म बंगला फिल्म भूतर भविष्यत की रिमेक है। इस फिल्म में शरमन जोशी, माही गिल, मीरा चोपड़ा, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में डेव्यू कर रही है। यह फिल्म 1 मार्च को प्रदर्शित होगी। 

No comments:

Post a Comment