लीजिए एक ताजा खबर खूबसूरत और हॉट मंदिरा बेदी टीवी सीरियल की दुनिया में वापसी कर रही हैं। क्या करें पर्दे का चार्म है ही ऐसा। एक बार जो इस पर आ जाए वो फिर इससे दूर नहीं हो सकता। ये वो नशा है जो छूटता नहीं है। चाहे वो कोई भी क्यों न हो।
आपको याद दिला दे ये वहीं मंदिरा बेदी हैं जिन्होंने लगभग 9 साल पहले "शांति" टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। मंदिरा दर्शकों द्वारा 'शांति' के रूप में पसंद की गई थीं, वहीं एकता कपूर के लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मंदिरा नाम के नकारात्मक चरित्र में भी उतनी ही सराही गईं। कई फिल्मों, टीवी धारावाहिकों, नाटकों और लाइव कार्यक्रमों और आईपीएल के दो संस्करणों के प्रसारण में दिख चुकीं मंदिरा छोटे पर्दे पर नए संगीत रिएलिटी कार्यक्रम 'इंडियन आइडल जूनियर' की मेजबान के रूप में भी नजर आने वाली हैं। लेकिन उनमें टीवी धारावाहिक में लौटने की खुशी और रोमांच साफ झलक रहा है।
मंदिरा को सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि उन्हें 41 की उम्र में भी मां का किरदार ऑफर नहीं किया गया है बल्कि उनकी हमउम्र अभिनेत्रियां मां और सास के रोल प्ले कर रहीं हैं। ऐसे में मंदिरा फूल कर कुप्पा हो रहीं हैं।
अरे भई मंदिरा खुश क्यों न हो 41 में भी 21 का दम दिखाने का जो मौका मिल रहा है। चलिए कोई बात नहीं यह तो आप पर आपके प्रॉडयूसर और डॉयरेक्टर का भरोसा है लेकिन यह पब्लिक आपको इस उम्र में इस तरह के रोल में आपको पसंद करेगी या नहीं। यह तो टीवी सीरियल के टेलीकास्ट के बाद ही पता चलेगा। मंदिरा जी कहीं ऐसा न हो ये पब्लिक आपको एकदम से खारिज कर दे और टीवी सीरियल देखते हुए टाइम पास करना पड़े।
No comments:
Post a Comment